◆ मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस
◆ व्यापारी नेता ओंमकार गुप्ता ने भी लिया संज्ञान, प्रार्थना पत्र देकर की कड़ी कार्रवाई की मांग
बसखारी, अंबेडकर नगर। सोशल मीडिया पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने से संबंधित वायरल ऑडियो से पीड़ित के साथ साथ आमजन मनास में भी भय व दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। वीडियो पर धमकी देने वाला युवक गुडलक सिंह निवासी शिवली पुर थाना बसखारी अपराधी प्रवृत्ति का मनबढ़ युवक का बताया जाता है। जिसके विरुद्ध बसखारी सहित जनपद के कई अन्य थानों में मुकदमे भी दर्ज है। इतना ही नहीं वायरल आडियो में यह युवक जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गालियां देने के साथ बसखारी थाना अध्यक्ष को भी चुनौती देता हुआ सुनाई पड़ रहा है। अभी कुछ महीने पूर्व बसखारी थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित एक रेस्टोरेंट में यह आरोपी युवक अपने साथियों व अवैध असलहों के साथ पहुंचकर तांडव मचाते हुए दहशत फैलाने का कार्य कर चुका है। तत्समय जिसके विरुद्ध स्थानीय व्यापारियों ने थाने का घेराव करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले में तत्कालीन थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे ने ढुलमुल रवैया अपनाते हुए केवल कागजी कानूनी कार्रवाई कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली थी। कार्रवाई ना होने पर रेस्टोरेंट में तांडव मचाने वाले इस आरोपी के साथ कई अन्य आरोपियों का मन बढ़ गया। जिसका परिणाम यह हुआ कि बीते दिनों नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा निवासी मनोज को फोन पर गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी इस युवक के द्वारा दी गई। इतना ही नहीं इस युवक ने बसखारी थाना अध्यक्ष अश्विनी मिश्रा का नाम लेते हुए आडियो में उन्हें भी चुनौती दे डाली। पीड़ित नहीं बसखारी थाने पर पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध नामजद प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। वही सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो को संज्ञान में लेते हुए अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष एवं व्यापारी नेता ओमकार गुप्ता ने भी जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर गाली दिए जाने से वैश्य समाज की भावना को आहत होने की बात बताते हुए बसखारी थाना अध्यक्ष को आरोपी युवक के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।