अंबेडकर नगर। फाइलेरिया उन्मूलन के अन्तर्गत जनपद में चल रहे समूह दवा सेवन कार्यक्रम के छठे दिन तक लगभग साढ़े तेरह लाख से ऊपर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गयी है। जिला कारागार में लगभग 853 लोगों को तथा जिला न्यायालय के न्यायधीश को भी फाइलेरिया की दवा का सेवन जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा कराया गया। प्राथमिक विद्यालयों में भी दवा खिलाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। सोमवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वी०बी०डी० ने ब्लॉक अकबरपुर में ग्राम सुधारी का निरीक्षण किया, जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय की टीम ने सी०एच०सी० रामनगर में पटना, रामनगर टीम संख्या 100 का निरीक्षण किया, साथ ही अधीक्षक, जहाँगीरगंज के साथ सायंकालीन समीक्षा बैठक की। पाथ, रिजनल कन्सल्टेंट द्वारा ब्लॉक अकबरपुर में मिर्जापुर, रतनपुर, शहजादपुर, पहराजपुर एवं ब्लाक मियाँव का निरीक्षण किया गया।