अयोध्या। महाशिवरात्रि पर सहादतगंज स्थित शिवमंदिर पर भण्डारे का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजनकर्ताओं में लाल धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले 40 वर्षो से महाशिवरात्रि पर मंदिर में विशेष आयोजन किया जाता है। जिसमें सुबह प्रतियोगिता का आयोजन व शाम को भण्डारे में प्रसाद का वितरण किया जाता है। इस पूरे आयोजन में सावरकर नगर वार्ड के निवासियों का सहयोग रहता है।
उन्होने बताया कि देश के विकास व प्रत्येक व्यक्ति के खुशहाल होने की कामना के साथ पूजन अर्चन किया जाता है। पूरे आयोजन के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी रामानुज सिंह रामा, पुजारी राजकुमारदास, मोनू, सुरेश कुमार सिंह, शिखर सिंह, रणवीर सिंह, अरविंद सिंह, प्रशांत सिंह, विशाल सिंह, लेखपाल सूरज सिंह, बिट्टू सिंह, शैलेन्द्र, महेन्द्र, योगेश प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।