अंबेडकर नगर। गुरूवार को क्रय विक्रय सहकारी समिति अकबरपुर के प्रांगण में सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विवेक कुमार सिंह सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता रहे। इफको बाजार लखनऊ से परमेश्वर पांडेय ,संजय कुमार, आनंद शुक्ला भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम मे डॉ देवी प्रसाद क्षेत्र प्रबंधक इफको द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे अतिथियों तथा सभी सचिव गणों का स्वागत करते हुए जनपद में इफको उर्वरकों की उपलब्धता एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई।
डॉ आनंद कुमार श्रीवास्तव प्रबंधक इफको लखनऊ द्वारा नैनो यूरिया, जल विलय उर्वरक , जैव उर्वरक, बायो डी कंपोजर तथा अन्य उत्पादों के प्रयोग विधि एवं लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा इन उत्पादों पर प्राप्त होने वाले मार्जिन एवं प्रोत्साहन राशि के बारे में जानकारी दी गई।
इफको इफको बाजार से परमेश्वर पांडे ने खेती के साथ-साथ पशु आहार के बारे में उपस्थित लोगों को बताया तथा आह्वान किया कि अन्य ब्रांड के पशु आहार जो बाजार में बिक रहे हैं उससे क्वालिटी में अच्छा एवं कम मूल्य पर इफको उपलब्ध करवा रही हैं जिसके प्रयोग से किसान के पशु अधिक दुग्ध उत्पादन करेंगे एवं स्वस्थ रहेंगे।
समिति सचिवों द्वारा भी नैनो यूरिया के साथ साथ अन्य उत्पादों की बिक्री और बेहतरीन ढंग से करने के लिए आश्वाशन दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेक विवेक कुमार सिंह ने अपने संबोधन में इफको को धन्यवाद देते हुए सचिवों से अपील की की ज्यादा से ज्यादा इफको के उत्पाद बेचे तथा व्यक्तिगत लाभ के साथ समिति का भी लाभांश बढ़ाएं।
कार्यक्रम में जनपद के सभी सहायक विकास अधिकारी समस्त अपर जिला सहायक विकास अधिकारी तथा 60 सहकारी समिति के सचिव उपस्थित रहे।