अम्बेडकरनगर। जनपद में साथी अधिवक्ता के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से नाराज: अधिवक्ताओं ने अम्बेडकर प्रतिमा के निकट धरना प्रदर्शन किया। धरने के बाद सैकड़ो की संख्या में पहुंचकर अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को जापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने मांग किया कि महरुआ थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाए। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेर बहादुर यादव ने कहा कि महरुआ थाने की पुलिस अधिवक्ता रणवीर कुमार की मां द्वारा पंजीकृत करायी गयी प्रथम सूचना रिपोर्ट को बदलकर अभियुक्त की मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की मांग है कि रणधीर कुमार की मां ने जो तहरीर दिया है, उस तहरीर के हिसाब से मुकदमा दर्ज हो। राजेश कुमार सिंह द्वारा पूर्णरूप से फर्जी निराधार व दवाव बनाने के लिए मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसे संप्रेषित किया जाए,साथ ही अधिवक्ता व उनके परिवार की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और अधिवक्ता के घर के रास्ते एवं नाली के विवाद को प्रशासन अपने अधिकार का प्रयोग कर निपटारा कराए। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।