भीटी अंबेडकर नगर । संदिग्ध परिस्थितियों में सडक के किनारे मिले शव को लेकर परिजनों ने एक सिपाही पर हत्या करने का आरोप लगाया है। थाना क्षेत्र भीटी के अंतर्गत इटवा गांव स्थित ईट भट्टे के पास संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी मच गई । पुलिस उक्त घटना को सड़क हादसा मान रही है तो ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं । ग्रामीणों के आक्रोश के चलते तीन घंटे के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में कामयाब हुई । ग्रामीणों के आक्रोश के चलते भीटी, अहिरौली, महरुआ थाने की पुलिस वा क्षेत्राधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए । काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण शव का पोस्टमार्टम कराने पर राजी हुए । उधर अधेड़ की मौत को लेकर क्षेत्र में अफवाहों का बाजार गर्म है । थाना क्षेत्र के चिउटीपारा गांव निवासी प्रहलाद सिंह उम्र 48 वर्प पुत्र स्वर्गीय हरि भान सिंह का शव थाना क्षेत्र के तेजापुर गांव स्थित ईट भट्टे के पास सड़क के किनारे संदिग्ध अवस्था में ग्रामीणों ने बाइक के नीचे दबा देखा । ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया । सूचना मिलते ही पहुंची भीटी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया । बताया जाता है कि मृतक के मुंह पर चोट के निशान थे । बाकी पूरे शरीर पर कहीं खरोच तक नहीं आई थी, इससे हत्या कर शव को सड़क हादसा का रूप दिए जाने की आशंका जताई जा रही है । परिजन थाने के एक सिपाही के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए अपनी जिद पर अड़ गए । परिजनों के मुताबिक उक्त सिपाही देर रात तक मृतक के साथ शराब पिया था । सुबह नौ बजे के करीब घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । क्षेत्राधिकारी शुभम कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध है। सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों की मांग पर हुई वीडियो ग्राफी
अंबेडकर नगर। पोस्टमॉर्टम हाउस पर परिजन व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा, परिजन पोस्टमॉर्टम करते समय वीडियो ग्राफी कराए जाने की मांग कर रहे थे। क्षेत्राधिकारी ने परिजनों व ग्रामीणों से वार्ताकर उन्हें शांत करवाया और पोस्टमॉर्टम करते समय वीडियो ग्राफी करवाई।