जलालपुर अंबेडकरनगर। अपात्रों को पात्र बनाकर प्रधानमंत्री आवास देने का मामला एक बार पुनः प्रकाश मे आया है जहाँ पक्का मकान में रहने वाले एक दर्जन से अधिक अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देकर उनके खाता में शिकायत के बाद भी पहली किश्त की धनराशि जारी कर दी गई। जिससे पता चलता है कि आज भी भ्रष्टाचार अपनी चरम पर है। अपात्रों में ऐसा भी नाम है जो अविवाहित है और पहले भी आवास का लाभ पा चुके है। गांव निवासीनी विजय लक्ष्मी दुबे ने जिलाधिकारी को पंजीकृत डाक से शपथ पत्र लगाकर शिकायती पत्र भेजा है।मामला भियांव ब्लॉक के शिवपाल गांव का है। प्राप्त शिकायत के अनुसार शिवपाल ग्राम पंचायत में कुल 36 परिवारों का नाम प्रधानमंत्री आवास की शेक सूची में दर्ज है।इन सभी परिवारों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण की पहली किश्त पिछले माह जारी कर दी है।इस दौरान शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार सूची में दर्ज 36 परिवार के जगह महज 18 पात्र और 18 ही अपात्र है। अपात्र अफसाना,बबिता,गीता,गुड़िया,पूर्व की सूची में आवास प्राप्त करने वाली इंद्रावती, सास बहू इसरावती और मालती,रमपतिया,रवीना,रीमा,रेखा, शकुंतला,सरिता,अविवाहित सुधीर सिंह और शतीश सिंह,सुधा,सुमित्रा और प्रतिमा के पास पहले से पक्का मकान है। शिकायत में आरोप है कि 20 हजार रुपए की वसूली कर अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया है।