अयोध्या। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से शुरु हो रही है। परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के साथ प्रशासन ने विद्यार्थियों को सभी अपेक्षित सुविधाएं भी देने की तैयारी की है। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी लाईव रहेगा। जो जिला स्तरीय कंट्रोल रुम व जिला राज्य मुख्यालय से जुड़ा रहेगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अयोध्या में कुल 133 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। 12 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक केंद्र पर एक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएगे। इसके साथ-साथ एक बाहर के केंद्र व्यवस्थापक भी तैनात होंगे।और हमारी सभी केंद्रों की परीक्षाएं शत-प्रतिशत मानकों पर खरी उतरेंगी।
उन्होंने बताया कि छात्राओं की चेकिंग केवल महिला अध्यापिका ही करेंगी। परीक्षा केंद्रों पर वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों को जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है और जिला स्तरीय कंट्रोल रूम को राज्य स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. इसके साथ ही जोनल, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। नकल विहीन के साथ सुविधपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने की तैयारी प्रशासन के द्वारा की गयी है। बता दे कि लगभग 86556 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।