जलालपुर, अम्बेडकर नगर। विवाहिता का जबरिया गर्भपात ,प्रताडना करना व ससुरालीजनों द्वारा और दहेज की मांग करने के मामले मे पुलिस ने पीड़िता सीमा की तहरीर पर सास, ननद, देवर पति समेत दो रिश्तेदारों और गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं मे दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालीपुर थाना क्षेत्र के हरिपाल पुर गांव निवासिनी सीमा मौर्या की शादी आजमगढ़ जनपद के पवई थाना के छज्जोपट्टी निवासी शिवमंगल मौर्य से 2018 में हुई थी। मायके वालों ने हिंदू रीति रिवाज से हुई शादी के दौरान एक लाख इक्यावन हजार नकद सोने की अंगूठी व चैन, घड़ी के साथ लाखों का उपहार दिया था, किंतु शादी के बाद से ही ससुराली जन दहेज की मांग कर गाली गलौज मारपीट व धमकी देते रहे। इसी बीच पीड़िता गर्भवती भी हो गई। ससुराली जनों ने जबरिया दवा खिला कर गर्भपात भी करा दिया। मायके वालों के समझाने बुझाने के बाद भी एक लाख रुपया अलग से देने के बावजूद भी मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना दी जाती रही।इसी बीच ससुराली जनों ने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया। पुलिस ने पीड़िता सीमा की तहरीर पर सास माधुरी देवी, ननद प्रतिभा, देवर अंगद मौर्या, पति शिवमंगल मौर्य के साथ ही दो रिश्तेदार व एक गांव के व्यक्ति नाम पता अज्ञात के खिलाफ दहेज प्रथा,मारपीट,गाली गलौज,जबरिया गर्भ गिराने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।