अयोध्या। दर्शन नगर स्थित यश विद्या मंदिर में कक्षा 11 के छात्र छात्राओं प्रोजेक्ट विजिट कराया गया। कॉमर्स से पढ़ रहे बच्चों को किन किन क्षेत्रों में भविष्य बन सकता है। उसकी जानकारी दी गई। उप प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र वैश्य ने बताया कि दर्शन नगर स्थित यश विद्या मंदिर हिंदी माध्यमिक विद्यालय है जिसमें कक्षा 11 के कॉमर्स के छात्र छात्राओं को कॉमर्स विषय पढ़ने से किन-किन क्षेत्रों में भविष्य बन सकता है उसका व्यवहारिक ज्ञान दिया गया।आज सर्वप्रथम हमने बच्चों के साथ एचडीएफसी बैंक का निरीक्षण किया और बैंक के कर्मचारियों से अकाउंट संबंधित जानकारी बच्चों को दिलाई। तत्पश्चात सिविल लाइन गांधी पार्क में इनकम टैक्स के जानकार सागर उमर वैश्य ने इनकम टैक्स और जीएसटी की जानकारी बच्चों दी। बच्चों ने बताया कि क्लास के साथ-साथ जब हम धरातल पर उतर के इसका महत्व समझते हैं तो हमें अपना सुनहरा भविष्य नजर आता है। आज के प्रोजेक्ट में हमें बहुत सी चीजें सीखने को मिली है। जो भविष्य में हमारे बहुत काम आएंगी।