◆ मौके पर जिलाधिकारी के आने की मांग पर अड़े
बसखारी अंबेडकर नगर । 10 दिन पूर्व बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोजपुर गांव में हुए जानलेवा हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई।शव का पोस्टमार्टम होने के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को रोककर राष्ट्रीय राजमार्ग 233 से सटे भोजपुर लिंक मार्ग पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मृतक युवक के परिजन व ग्रामीण मौके पर जिलाधिकारी के आने की मांग पर अड़े हुए थे।हालांकि हमले में पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मौके पर उप जिलाधिकारी आलापुर क्षेत्राधिकारी टांडा सहित बसखारी और कटका थाने के थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन यह सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।लेकिन ग्रामीण जिलाधिकारी के आने की मांग पर अड़े हुए थे। बता दें कि बीते 21 जनवरी को जानलेवा हमले में भोजपुर निवासी रणविजय पुत्र बिकानू की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मंगलवार को मृतक का शव एंबुलेंस के द्वारा गांव में लाया गया। जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव को एंबुलेंस में रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और जिलाधिकारी के आने की मांग करने लगे। करीब 3 घंटे से जारी विरोध प्रदर्शन को मौके पर पहुंचे अधिकारियों के द्वारा हटवाने में कामयाबी नहीं मिल पाई थी। समाचार प्रेषण तक ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी था। हालांकि इस मामले में आरोपी अच्छेलाल एवं उसके पुत्र विनोद उर्फ गुड्डू को पुलिस ने मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। और एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।