अंबेडकर नगर। बीएनकेबी महाविद्यालय अकबरपुर में भारत के जी 20 सम्मेलन के आयोजक होने के उपलक्ष्य में खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य प्रोफेसर शुचिता पांडेय ने किया। कार्यक्रम का संयोजन क्रीड़ा प्रभारी हरिओम शर्मा तथा क्रीड़ा सचिव सहायक आचार्य अंचल चौरसिया ने किया।
खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में प्रवेश कुमार , अनिरुद्ध तिवारी तथा मुंद्रेश ने प्रथम , द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में सलोनी तिवारी , अंजली तथा मरियम सिद्दीकी ने प्रथम , द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सुनील कुमार , अमित कुमार राना तथा देवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक के बालिका वर्ग में संजना, अंजली एवम सोनाली ने प्रथम,द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रस्साकस्सी प्रतियोगता के बालक वर्ग में हर्ष मिश्र के नेतृत्व में कॉलेज ए टीम विजेता तथा नितिन पाण्डेय के नेतृत्व में बी एड ए टीम उपविजेता रही। रस्साकस्सी प्रतियोगिया के बालिका वर्ग में मरियम सिद्दीकी के नेतृत्व में कॉलेज टीम विजेता एवम रत्न सिंह के नेतृत्व में बी एड टीम उपविजेता रही। महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण, कर्मचारीगण, एन. सी. सी. के कैडेट, एन. एस. एस. के स्वयंसेवक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।