अंबेडकर नगर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन ग्राम सभा मरथुआ सरैया में सोमवार को पशु चिकित्सा अधिकारी कटेहरी डॉक्टर दिनेश कुमार चौहान के तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनपी सिंह द्वारा की गई, वही मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान अजय पटेल द्वारा गोवंश के माल्यार्पण एवं पूजन के साथ शिविर की शुरुआत हुई। मेले में लगभग 300 से ऊपर पशुओं का इलाज टीकाकरण वा अन्य विभिन्न प्रकार के रोगों की दवाएं मुफ्त बांटी गई। वहीं मेले में उपस्थित एसीपीओ डॉ बी पी सिंह द्वारा चारे के साथ यूरिया में ट्रीटमेंट की जानकारी देते हुए विभिन्न योजनाओं तथा टीकाकरण, पशुधन, केसीसी, पशुधन बीमा,सेक्सड सीमन की विस्तृत जानकारी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के तिवारी द्वारा दी गई, साथ ही कार्यक्रम का समापन डॉक्टर दिनेश चौहान ने किया तथा विभिन्न बीमारियों के व्याख्यान के बाद शिविर का समापन हुआ। कैंप में मौजूद फार्मासिस्ट आदेश वर्मा, रचना सचान पशुधन प्रसार अधिकारी वा पैरावेट की उपस्थिति में शिविर को सफल बनाया,डॉक्टर दिनेश चौहान पशुओं के स्वास्थ्य की समुचित प्रबंध हेतु विभिन्न बिंदुओं तथा पशु चारा वा रोगों से निदान एवं उपाय से पशुओं से आय दोगुनी करने के लिए वैज्ञानिक पालन पर जोर दिए जाने की जानकारी भी दी गई।