जलालपुर, अंबेडकर नगर। शादीशुदा पत्नी को दहेज के लिए घर से निकालने के बाद बिना तलाक के ही दूसरी शादी करने के मामले में पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से फरियाद की, जिस पर मालीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सीमा कुमारी पत्नी मोहन लाल निवासी चितौनाकला थाना मालीपुर में पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में प्राथमिक पाठशाला रामपुर जोरिया ब्लॉक अखंड नगर जनपद सुल्तानपुर में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत अपने पति मोहनलाल पर आरोप लगाया कि हिन्दू रीति रिवाज से हुई शादी के बाद,दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता रहा,बाद में मारपीट कर घर से निकल दिया।इस संबंध में दहेज उत्पीड़न घरेलू हिंसा भरण पोषण तलाक का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसी बीच पता चला कि बिना न्यायालय की अनुमति अथवा तलाक के शादीशुदा पत्नी के मौजूद रहते हुए रागिनी पुत्री राज प्रसाद के साथ मोहनलाल ने आजमगढ़ में किसी मंदिर में शादी कर ली है,जिनको शादी से एक लड़का भी उत्पन्न हो गया है। मायके में रह रही पीड़िता ने विपक्षियों द्वारा आये दिन जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की।पीड़िता की शिकायत पर मालीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।