Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यासंदिग्ध जंगली हिंसक जानवर ने पांच बकरियों को बनाया निवाला

संदिग्ध जंगली हिंसक जानवर ने पांच बकरियों को बनाया निवाला

अमानीगंज, अयोध्या। खंडासा थाना क्षेत्र के गद्दोपुर जगदीशपुर गांव में हिंसक जंगली पशु का आतंक बना हुआ है जिसके कारण गांव के लोग रात रात भर रतजगा करके अपने पशुओं की रखवाली कर रहे हैं हिंसक जानवर के हमले में गांव की 5 बकरियां मारी जा चुकी है तथा एक बकरी को हिंसक जंगली जानवर ने घायल कर दिया है ग्रामीणों की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज प्रमोदश्रीवास्तव वनरक्षक वन दरोगा अतुल निषाद सुरेश यादव कुलदीप पांडे विष्णु चौहान अपनी टीम के साथ गांव पहुंचकर पग चिन्हों का निरीक्षण किया तथा गांव में हिंसक जानवर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया। जगदीश पुर गांव के दक्षिण स्थित घने जंगलों मे दो दिन पहले कुछ चरवाहे बकरी चराने गये थे तभी एक बकरी गायब हो गयी सुबह उसका कंकाल मिलने पर ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी जब तक वन विभाग हरकत में आता उसके पहले 23 की रात में हिंसक जंगली जानवर ने चार और बकरियों को अपना निवाला वना लिया। जगदीशपुर गांव के प्रधान मोहम्मद अंसार ने बताया कि गांव के रहने वाले सलमान पुत्र इरशाद हरीराम पुत्र जग प्रसाद व राजकुमार पुत्र अलगू की बकरियों को हिंसक पशु ने अपना अब तक शिकार बनाया है ग्रामीणों के अनुसार वह हिंसक पशु तेंदुआ हो सकता है जबकि वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि अब तक हिंसक पशु की पहचान नहीं हो सकी है पग चिन्हों और मारे गए पशुओं के कंकाल पर लगे उसके दांत को देखकर उसकी पहचान कराई जा रही है फिलहाल गांव में वन विभाग ने अपनी विभाग की ओर से वनरक्षक सुरेश कुमार यादव व कुलदीप पांडे को प्रभावित गांव मे तैनात कर दिया हैं। जबकि गांव के लोगों में हिंसक पशु को लेकर दहशत बरकरार है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments