मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र के ग्राम डीह पूरे बीरबल व आदिलपुर गांव में सर्दी लगने से दो राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई है। ग्रामीणों द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर के मरने की सूचना 112 पुलिस व वन कर्मियों को दी गई। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने मोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ ग्राम रजौरा में एक बंदर के घायल होने की सूचना वन कर्मियों को मिली थी। जिसके बाद वन कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर बंदर का इलाज हैरिंग्टनगंज पशु चिकित्साधिकारी के माध्यम से करवाया। बताया कि बंदर को किसी जानवर ने घायल कर दिया था। वन कर्मी सुनील कुमार दूबे व मुन्नी लाल यादव ने बताया कि आस्तीकन बाजार के निकट कालीदीन के पुरवा के पास एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की सर्दी के कारण मौत हो गई और दूसरे राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत आदिलपुर में त्रिपाठी गाड़ी धुलाई सेंटर के पीछे हुई है। दोनों मोर बैठे ही दिख रहे हैं और उनकी मौत हो गई। इस मौके पर ग्राम डीह पूरे बीरबल के ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद, गंगा प्रसाद, अनंतराम, वीरेंद्र कुमार, रामप्रकाश, व आदिलपुर के रवींद्र तिवारी, बीरेंद्र यादव, अनिल कुमार सहित ग्रामीणों के सहयोग से बंदर का इलाज और मोर का पोस्टमार्टम करवाया गया।