अंबेडकर नगर । शनिवार को बीएनकेबी पीजी कॉलेज अकबरपुर में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत कालेज परिसर में एनएसएस, एनसीसी, रोवर्स रेंजर्स एवं रोड सेफ्टी क्लब के तत्वाधान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान प्रीति गौतम, टीम दूसरा स्थान राहुल टीम और तीसरा मधु टीम ने प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य शुचिता पाण्डेय ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए सड़क सुरक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया की सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करते हुए आप खुद को एवं दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते है। निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में मनोज कुमार श्रीवास्तव , आलोक तिवारी, डॉक्टर विजय कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए महाविद्यालय के एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी एवं रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक सुरेंद्र सिंह , एनसीसी ए एन ओ कर्नल विवेक तिवारी, महाविद्यालय के रोवर्स रेंजर्स इकाई के कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुमित्रा पटेल एवं अमित तथा महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी गण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।