जलालपुर, अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी सैमुएल पाल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर फरियादियों की भीड़ उमड़ी रही। इस मौके पर 190 शिकायत आयी और पांच का निस्तारण किया गया। जनसुनवाई में जिलाधिकारी के आने के पूर्व इक्का दुक्का फरियादी पहुंच रहे थे वही जिलाधिकारी के पहुंचने के बाद फरियादियों की लाइन भवन के बाहर तक भारी भीड जमा हो गई। जिलाधिकारी ने बेतरतीब खड़े फरियादियों की अलग लाइन लगाने का आदेश दिया। पुलिस अधीक्षक अजीत सिन्हा भी काफी देर बाद समाधान दिवस मे पहुंचे। वाजिदपुर के पहलवान ने चौथी बार और छाछू मोहल्ला के दिलीप गुप्ता 40 वी बार रास्ता पर रखी गई ईंट हटाकर रास्ता खाली कराने की शिकायत किया। हैसवापुर के कमला प्रसाद बीते तीन वर्षो में लगभग 25 बार, रूधौली अदाई निवासी कमलेश शर्मा ने 14 वी बार प्रधानमंत्री आवास सूची से नाम काटने,प्रधान गौरा कमाल दीपचंद यादव ने आम रास्ते को न बनने की शिकायत दर्ज कराई।
कार्यक्रम में डीडीओ वीरेंद्र सिंह, सीएमओ श्रीकांत शर्मा, डीआईओयस मनोज गिरी,बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह, डिप्टी कमिश्नर उद्योग आशुतोष सहाय पाठक, निदेशक मत्स्य पूजा गौतम, जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय, जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव, बीडीओ आरपी मिश्रा अनुराग सिंह, अधीक्षण अभियंता एके वशिष्ठ, डीपीओ दिनेश मिश्र,सीडीपीओ बलराम सिंह, एसडीएम हरिशंकर लाल, सीओ देवेन्द्र कुमार, तहसीलदार धर्मेंद्र यादव कोतवाल संत कुमार सिंह,थानाध्यक्ष,दीपक सिंह रघवंशी,राकेश कुमार,अभय मौर्य,गुड्डू जोशी समेत तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजुद रहे।