अयोध्या। राजघाट स्थित श्री शनि संकटमोचन मंदिर में श्री राम महायज्ञ एवं श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। 18 जनवरी से शुरू होकर यह 24 जनवरी को पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ संपन्न होगा। श्री शनि संकट मोचन मंदिर के कथा व्यास लल्लन तिवारी के द्वारा कही जा रही है। श्री राम महायज्ञ एवं श्री राम कथा का आयोजन सिडनी ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले संरक्षक पंडित देवेन्द्र शर्मा श्रीमती शर्मिला बेटी तुलसी रानी शर्मा द्वारा किया जा रहा है।
कथा व्यास लल्लन पांडे ने बताया कि यह यज्ञ और पूर्णाहुति करने से सभी मान्यताएं पूरी होती है। कल कलश यात्रा से इस महायज्ञ की शुरुआत हुई थी और 24 जनवरी पूर्णाहुति और भंडारे के साथ इस महायज्ञ का समापन किया जाएगा। सिडनी ऑस्ट्रेलिया से यज्ञ में शामिल हुए देवेंद्र शर्मा ने बताया कि कल हम ऋषि मुनियों की भांति सरयू से जल लेकर जलयात्रा से इस महायज्ञ की शुरुआत किए थे। आगे आने वाले दिनों में ऑस्ट्रेलिया से और भी लोग इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे। धर्म के मार्ग पर चलते चलते इस महायज्ञ के माध्यम से मोक्ष की प्राप्ति के लिए यह कर रहे हैं ईश्वर की कृपा से सिडनी ऑस्ट्रेलिया में हर तरीके से परिपूर्ण है।