जलालपुर, अंबेडकर नगर । अखिल भारतीय प्रधान संगठन की स्थानीय इकाई के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तहसील अध्यक्ष लालू यादव के नेतृत्व में रामलीला मैदान में एक बैठक कर सभी ग्राम प्रधानों, रोजगार सेवकों और मनरेगा मजदूरों के साथ मार्च करते हुए ब्लॉक परिसर पहुंचे। प्रभारी बीडीओ के गैर मौजुदगी से प्रधानों ने मुख्य गेट पर व कार्यालयों मे ताला बंदकर धरने पर बैठ गए। एडीओ पंचायत बृजेश तिवारी को ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त की घोषणा की गई। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी 23 दिसंबर 22 के आदेश को वापस लिए जाने, प्रतिदिन की मजदूरी 213 रूपये से बढ़ाकर 400 रूपये प्रतिदिन करने, राज्य वित्त तथा प्रशासनिक सुधार आयोग की सिफारिशों को प्रदेश में लागू किए जाने और ग्राम प्रधान बीडीसी और जिपस को सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस जारी करने की प्राथमिकता देने और मुख्यमंत्री द्वारा किए गए वादे के अनुसार सहायक सचिव सह डाटा एंट्री ऑपरेटर शौचालय केयर टेकर के साथ प्रधान की अलग से मानदेय की व्यवस्था किए जाने की मांग की है।इस अवसर पर सुमित सिंह, पिन्टू, नरेन्द्र देव, , राजेश यादव, दिनेश वर्मा,के के प्रजापति, प्रमीला, शकुंतला, यशोदा देवी समेत अन्य सभी मौजुद रहे।वही भियांव ब्लॉक पर ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रताप यादव के अगुवाई मे प्रदर्शन किया गया।