अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के सरदार पटेल राष्ट्रीय एकात्मकता केंद्र में छात्र-छात्राओं के बीच जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर चर्चा-परिचर्चा की गई। इसके साथ ही छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगो को जागरूक किया। कार्यक्रम में केन्द्र के समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा ने छात्रों को बताया कि पहली बार भारत जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रही है। इसे लेकर अन्य के बीच अधिक से अधिक जागरूकता फैलानी होगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भारत पूरे दुनिया में अमिट छाप छोड़ रहा है और वसुधैव कुटुम्बकम को साकार कर रहा है। केन्द्र के शिक्षक अंकित मिश्रा ने भारत के बढ़ते प्रभाव को अंतरराष्ट्रीय राजनीति के लिए सकारात्मक बताया। उन्होंने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन को लोगों के बीच इंटरनेट का उपयोग करते हुए पूरे विश्व में अपनी सांस्कृतिक विरासत को पहॅुचाने को कार्य करेंगे। केन्द्र के डॉ0 शिवांश कुमार ने बताया कि भारत जी-20 आर्थिक मंच के द्वारा अपनी बात पूरी दुनिया के सामने मजबूती के साथ रख सकता है। भारत दुनिया को एक नई दिशा दशा दे सकता है। इस अवसर पर डॉ0 संदीप कुमार, अवंतिका पाठक एवं छात्र-छात्राओं ने जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर अपने विचार रखे।
दूसरी ओर बीएससी प्रोग्राम के छात्र-छात्राओं को जी-20 से अवगत कराया गया। इसमें प्रोग्राम के शिक्षक डॉ0 जितेंद्र कौशल श्रीवास्तव ने देश में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के रूबरू कराया। डॉ0 दीपक वर्मा ने बताया कि जी-20 सदस्यों द्वारा देश के एक मंच पर अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों सहित कई अन्य बिन्दुओं गहन चर्चा की जायेगी। इस अवसर पर डॉ0 अमितेश कुमार पंडित, डॉ0 अश्वनी कुमार, डॉ0 मनोज कुमार, डॉ0 गया प्रसाद सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।