अयोध्या। रामनगर में धूमधाम से भोलेनाथ का सगड़ा पर्व धूमधाम से मनाया गया। जनवरी में खरवास समाप्ति और मकर संक्रांति के बाद आने वाले सोमवार से महिलाएं पांच सोमवार का व्रत रखती हैं जो कि शिवरात्रि तक चलता है। और घर-घर में भोलेनाथ का सगरा छोड़ा जाता है जिसमें ज्वार मीठी रोटी घर-घर बाटी जाती है। व्रत रख रही मुस्कान सावलानी ने बताया कि मकर संक्रांति के बाद शिवरात्रि तक प्रत्येक सोमवार को यह व्रत रखा जाता है यह व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इस पर्व की मान्यता है कि जो भी भगवान भोलेनाथ का नाम लेकर या व्रत रखता है उसकी सभी मनोकामना और इच्छा पूर्ण होती है। इस पर्व में सिंधी समाज के लोग भिन्न भिन्न प्रकार के भोजन बनाते हैं जैसे मीठी रोटी चासनी में डुबोकर बनाया जाता है इसके साथ-साथ साग अचार आदि व्यंजन बनाकर लोगों को खिलाया जाता है। इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री तेजनारायन पाण्डेय, सरोज यादव, मनोज जायसवाल, ओम प्रकाश ओमी, हरीश सावलानी आदि लोग मौजूद रहे।