अम्बेडकर नगर । डा जे आर सिंह विराट व्यक्तित्व के धनी थे उनके निधन से चिकित्सा जगत और समाज की अपूर्णनीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई असंभव है यह भावविह्वल उद्गार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित शोकसभा में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डा जे आर सिंह जनपद के वरिष्ठ और कैंसर, एच आई वी पर आयुर्वेदिक दवाओं के गहन जानकार होने के साथ साथ जिला क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे थे।
जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने बताया कि वरिष्ठ चिकित्सक,समाजसेवी और क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष डा जे आर सिंह का बीती रात निधन हो गया और शुक्रवार को महादेवा घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ। मुखाग्नि उनके बड़े बेटे देवेन्द्र प्रताप सिंह ने दिया। डा जे आर सिंह अपने पीछे अपने दो बेटों देवेन्द्र प्रताप सिंह और धनंजय सिंह और बेटियों सहित अपना भरा पूरा परिवार पीछे छोड़ गये हैं। नगर के गणमान्य लोगों ने आवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढाढ़स बंधाया ।
शोकभा में प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी,जिला कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष संजय तिवारी,सुनील सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखीलाल वर्मा,राम जनम दूबे , जिला उपाध्यक्ष रवीश शुक्ला, जय प्रकाश तिवारी ,पीसीसी सदस्य गुलाम रसूल छोटू,आलोक सिंह,उप्र किसान कांग्रेस के सचिव संजय यादव, आदित्य नारायण तिवारी ,राजेश प्रजापति, नरेन्द्र प्रजापति, रणवीर सिंह, सर्वेश मिश्रा,आशाराम यादव,आनंद अमृतराज वर्मा और चिंता हरण पांडेय मौजूद रहे