अम्बेडकरनगर। जनपद में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में सड़क सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु एक अप्रैल से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
मंगलवार को 86 वाहनों का चालान किया गया तथा 2 वाहनों से 3000 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया। वहीं, बीते एक मई से अब तक कुल 2935 वाहनों का चालान किया जा चुका है और 101 वाहनों से 1,07,800 रुपये शमन शुल्क के रूप में जमा कराया गया है। इस अभियान के अंतर्गत शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। अब तक कुल 385 चालकों की जांच की गई, जिनमें से आठ चालक शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गए। इनके विरुद्ध चालान और प्रवर्तन की कार्रवाई करते हुए कुल 80,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें। अभियान आगे भी जारी रहेगा।