अम्बेडकर नगर। पुरानी तहसील पर ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को नगर के पुरानी तहसील पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और श्रद्धा-भाव से प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन का उद्देश्य सेवा और भक्ति के माध्यम से जनकल्याण करना था।
भंडारे की शुरुआत हनुमान चालीसा पाठ और आरती के साथ हुई। स्थानीय श्रद्धालु सुबह से ही आयोजन स्थल पर जुटने लगे थे। दिन भर भक्ति गीतों का संकीर्तन होता रहा, जिससे वातावरण भक्तिमय बना रहा। महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों सहित सभी ने भंडारे में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस आयोजन में नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। आयोजन समिति के सदस्यों ने प्रसाद वितरण और व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली। पानी, बैठने और छाया की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। कुछ स्वयंसेवकों ने सड़क पर खड़े होकर आने-जाने वाले राहगीरों को भी प्रसाद वितरित किया। भंडारा देर शाम तक चला और हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम हर साल ज्येष्ठ मास के मंगलवार को आयोजित किया जाता है और आने वाले वर्षों में भी इसे भव्य रूप से जारी रखा जाएगा।