Wednesday, May 28, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याबकरीद और बड़े मंगल को लेकर अयोध्या प्रशासन सतर्क, तैयारियों में जुटा...

बकरीद और बड़े मंगल को लेकर अयोध्या प्रशासन सतर्क, तैयारियों में जुटा प्रशासनिक अमला


अयोध्या बकरीद और ज्येष्ठ मास के बड़े मंगल पर्व को लेकर अयोध्या प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। जिला मजिस्ट्रेट निखिल टीकाराम फुंडे ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि बकरीद पर्व दिनांक 7 या 8 जून को चंद्र दर्शन के अनुसार मनाया जाना संभावित है, जिसके लिए सभी विभागों को समय से तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस दौरान जनपद के विभिन्न ईदगाहों और मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के शिया-सुन्नी वर्ग द्वारा सामूहिक नमाज अदा की जाएगी और कुर्बानी की परंपरा निभाई जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट ने सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने पर जोर दिया है।

नगर मजिस्ट्रेट, उप जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को समन्वय बनाकर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। सभी थाना क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठकें आयोजित कर मुस्लिम धर्मगुरुओं, मौलानाओं और नागरिक प्रतिनिधियों से संवाद सुनिश्चित करने को कहा गया है।

नगर निगम, नगर पालिकाएं और पंचायत विभागों को साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं। सुअर बाड़ों से जानवरों के बाहर निकलने पर रोक और निराश्रित पशुओं को हटाने की जिम्मेदारी भी तय की गई है।

विद्युत विभाग को निर्बाध आपूर्ति के लिए ढीले तारों, जर्जर खंभों की मरम्मत और मोबाइल ट्रांसफार्मर की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। कलेक्ट्रेट स्थित नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में कंट्रोल रूम (फोन नं. 05278-223753) स्थापित किया गया है, जहां से शिफ्टवार ड्यूटी कर रहे कार्मिकों द्वारा त्योहार के दौरान शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाएगा। बकरीद और बड़े मंगल के अवसर पर अयोध्या प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और तैयार है, ताकि दोनों पर्व शांतिपूर्वक व उत्साह से मनाए जा सकें।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments