अम्बेडकरनगर। अहिरौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने महज 72 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम ने शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर बेलाबाग तिराहे से आरोपियों को दबोच लिया।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सतीश कुमार पुत्र राम सुधार राम निवासी ग्राम छत्तरपुर, पोस्ट मीरानपुर, थाना मोहम्मदाबाद, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। साथ ही एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया गया है। वह अहिरौली थाना क्षेत्र का निवासी है। दोनों को नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।वहीं आरोपी सतीश कुमार का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है जिसमें गाजीपुर के मोहम्मदाबाद,सैदपुर, गाजीपुर, रेवतीपुर,कासिमाबाद थाने में विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय,उपनिरीक्षक, भगवानबक्स सिंह,हेड कांस्टेबल रवि प्रताप सिंह,आरक्षी प्रदीप कुमार, आरक्षी अर्जुन राजभर शामिल थे।