जलालपुर अम्बेडकरनगर। नगर क्षेत्र के जाफराबाद मोहल्ला निवासी एक युवक की सऊदी अरब के मक्का शहर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक रोज़गार की तलाश में वर्षों से सऊदी में कार्यरत था। शुक्रवार शाम जैसे ही परिजनों को यह दुखद सूचना मिली, परिवार में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जाफराबाद निवासी साहिल अब्बास पुत्र अब्बास अली सऊदी के पवित्र मक्का शहर में नौकरी करता था। शुक्रवार को उसकी मौत की खबर आई कि वह अपने कमरे में मृत अवस्था में पाया गया। सऊदी अरब से फोन पर मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिवारजन लगातार युवक के शव को भारत वापस लाने के प्रयास में जुटे हैं। वहीं, विदेशों में फंसे भारतीयों की सहायता के लिए कार्यरत सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सैय्यद आबिद हुसैन ने बताया कि वे अपने स्तर से सऊदी सरकार से संपर्क स्थापित कर रहे हैं ताकि साहिल का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत लाया जा सके। घटना से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर व्याप्त है और लोग परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं