Saturday, May 24, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याएएमपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमिर इदरीसी अयोध्या पहुंचे, शैक्षिक और आर्थिक विकास...

एएमपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमिर इदरीसी अयोध्या पहुंचे, शैक्षिक और आर्थिक विकास पर की चर्चा


अयोध्या। एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (एएमपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमिर इदरीसी शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने मुगलपुरा स्थित दर्सगाह-ए-इस्लामी इंटर कॉलेज के प्रांगण में एक विचार-विमर्श कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में नगर के शिक्षाविदों और संभ्रांत नागरिकों के साथ समाज की शैक्षिक और आर्थिक स्थिति पर चर्चा हुई।

इस अवसर पर आमिर इदरीसी ने एएमपी की स्थापना, उद्देश्यों और वर्तमान में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एएमपी शिक्षा, आर्थिक विकास और रोज़गारपरक योजनाओं पर विशेष रूप से कार्य कर रही है। संस्था देशभर के सैकड़ों छोटे-बड़े शहरों में सेमिनार, जॉब फेयर, टीचर्स ट्रेनिंग और स्कूल डवलपमेंट कार्यक्रम संचालित कर रही है, ताकि समाज के लोग जागरूक हो सकें और इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।

आर्थिक सहायता के क्षेत्र में एएमपी द्वारा संचालित “इंडिया ज़कात डॉट कॉम” पोर्टल की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह पोर्टल विधवाओं, छात्रों, गंभीर बीमारियों से ग्रसित और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए क्राउड फंडिंग के माध्यम से सहायता उपलब्ध कराता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दर्सगाह-ए-इस्लामी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य इरफान अहमद सिद्दीकी ने एएमपी की पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्पद बताया। उन्होंने जरूरतमंदों से संस्था से जुड़कर लाभ उठाने की अपील की।

कार्यक्रम के अंत में आमिर इदरीसी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एएमपी का उद्देश्य असहायों की मदद करना है और इसका लाभ किसी भी धर्म या जाति के व्यक्ति को मिल सकता है।

इस अवसर पर रियाल अहमद ख़ां, रफ़अत उल्लाह, एडवोकेट इलाही, अतहर शमसी, मौलाना मुफ़्ती ज़ियाउद्दीन क़ासिमी, शाहिद हुसैन फारूक़ी (रूमी), मौलाना इरफान अलीमी, ज़हीर अब्बास नदवी, अलीमुल्लाह सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments