Monday, May 19, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगररामनगर बाजार में चला अतिक्रमण पर बुलडोजर, प्रशासन की सख्ती से मचा...

रामनगर बाजार में चला अतिक्रमण पर बुलडोजर, प्रशासन की सख्ती से मचा हड़कंप


आलापुर, अंबेडकर नगर। आलापुर तहसील अंतर्गत रामनगर बाजार में सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा प्रशासनिक अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देश एवं उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लगभग 59 लोगों द्वारा किए गए अस्थायी अतिक्रमण को हटवाया।

उपजिलाधिकारी आलापुर सुभाष सिंह, क्षेत्राधिकारी राम बहादुर सिंह, तहसीलदार धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल, पीएसी, लोक निर्माण विभाग व राजस्व कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। आलापुर, जहांगीरगंज व राजेसुल्तानपुर थानों की पुलिस फोर्स की मौजूदगी में दो जेसीबी मशीनों से अतिक्रमण हटाया गया।

प्रशासन की इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उपद्रव की आशंका को देखते हुए पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया। हालांकि कई लोगों ने खुद ही अपना अतिक्रमण हटा लिया, जबकि बाकी के निर्माणों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई।

इस अभियान से यह स्पष्ट संदेश गया है कि जिला प्रशासन अवैध अतिक्रमण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा। स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि वे स्वयं ही अवैध निर्माण हटाकर प्रशासन का सहयोग करें।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments