जलालपुर अम्बेडकर नगर। क्षेत्र के मोहसिन पब्लिक स्कूल पर खंड शिक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है। विद्यालय द्वारा कक्षा एक से आठ तक की मान्यता लेने के बावजूद कक्षा नौ से बारह तक की कक्षाएं अवैध रूप से संचालित की जा रही थीं।
सोमवार को न्याय पंचायत समन्वयक से मिली सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह ने मौके पर जांच की। जांच में अनियमितता पाए जाने पर बीईओ ने स्कूल प्रबंधक को दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश देते हुए कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं को तत्काल बंद करने का आदेश दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि आदेश का पालन नहीं किया गया तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बीईओ मीनाक्षी सिंह ने बताया कि बिना मान्यता के स्कूल संचालन किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।