अयोध्या। एस. ज्योति कोचिंग सेंटर मया बाजार में रविवार को एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा, रेडियो ऑपरेटर, हाईकोर्ट में चयनित 13 प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपना दल (एस) के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि प्रमोद सिंह ने सभी चयनित युवाओं को पुलिस सेवा में चयन के लिए बधाई दी और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में अपार प्रतिभा होती है, जरूरत है उन्हें उचित मार्गदर्शन और अवसर देने की। उन्होंने आशा जताई कि यह युवा भविष्य में समाज और देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
सम्मानित होने वालों में विकास मल्होत्रा, आदर्श कुमार, अंशिका वर्मा, सोनाली सिंह, प्राची सिंह, काजल कुमारी, कविता यादव, जयंती तिवारी, ममता यादव, प्रियंका यादव, लक्ष्मी कुमारी और कोमल तिवारी शामिल हैं। इस दौरान कोचिंग संस्थान के प्रबंधक पंकज यादव को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ध्रुव गुप्ता, अशोक सिंह, आदर्श पांडे, विनायक तिवारी मौजूद रहे।