बसखारी अम्बेडकर नगर। बसखारी पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी में लिप्त एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने गिरफ्तार महिला के पास से सवा 2 किलो से अधिक की मात्रा में अवैध गांजा बरामद करने का दावा किया है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 लाख 32 हजार रुपए के करीब बताई जा रही है। पुलिस को यह सफलता शनिवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर प्राप्त हुई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डोडो नहर बाईपास से एक महिला को गिरफ्तार किया। जिसकी तलाशी लेने के दौरान उसके पास से अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसकी मात्रा 2. 326 किलोग्राम व वह अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 2 लाख 32 हजार रूपए के क़रीब बताई जा रही है। गिरफ्तार महिला की पहचान अंजली उर्फ अंजना उर्फ रूपाली देवी पत्नी नीरज निवासी ग्राम पुरवा मखदुमपुर, थाना जैतपुर, जनपद अंबेडकर नगर के रूप में हुई है। जिसके विरुद्ध जनपद के बसखारी, टांडा व दूसरे जनपद आजमगढ़ में भी एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस के द्वारा कड़ाई से की गई पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि वह बिहार से गांजा खरीद कर आजमगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, सुल्तानपुर,अयोध्या व अंबेडकर नगर में अवैध गांजे की बिक्री किया करती है। पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना का खुलासा करते हुए आरोपी महिला के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।