जलालपुर अम्बेडकर नगर। कटका थाना क्षेत्र के मसोढा गांव से भांजे की शादी में शामिल होने आजमगढ गये दूल्हे के मामा जयमाल के समय होरही हर्ष फायरिग से गम्भीर रूप से घायल हो गये। गोली उन के हाथ में लगीं जिन का आजमगढ के जिला अस्पतला में इलाज चल रहा है।
मसोढा गांव निवासी राम उजागिर 53 वर्ष बुधवार को अपने भांजे दीपचंद की शादी में शामिल होने पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र अंर्तगत बहरा कोठी गांव गये थे।बारात के दौरान जब दूल्हा दुल्हन स्टेज पर एक दूसरे को जयमाल पहना रहे थे तो उसी बीच कुछ लोग हर्ष फायरिंग करने लगे। फायरिंग से स्टेज पर मौजूद दूल्हे के मामा राम उजागिर के बाएं हाथ में गोली लग गयी और वह गम्भीर रूप से घायल होगये। गोली लगने से बारात में अफरा अफरा तफरी मच गयी। बारात में मौजूद रिश्तेदारों ने उन्हें जिला अस्पताल आजमगढ़ भर्ती कराया। घायल के परिजनों ने बताया कि चिकित्सकों ने आपरेशन बताया है। उधर घायल के पुत्र संतोष कुमार ने अहिरौला थाने में एक ज्ञात समेत तीन लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है।