बीकापुर, अयोध्या। कोतवाली क्षेत्र के पूरे अमीर पांडेय कोछा गांव में घर में घुसकर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर दिया। चोरी की घटना में शामिल आरोपी पीड़ित का रिश्तेदार निकला। आरोपी को गिरफ्तार करके चोरी किए गए आभूषण को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पूरे अमीर पांडे कोछा गांव निवासी सोभनाथ ने बताया कि 8/9 मई की रात वह और उसके परिजन घर के बाहर सो रहे थे। इसी दौरान पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मित्रसेनपुर निवासी आरोपी रिश्तेदार इंद्रसेन द्वारा घर में घुसकर कमरे में रखा बॉक्स का ताला तोड़कर सोने चांदी के करीब दो लाख रुपए से अधिक की कीमत के जेवरात चोरी कर लिया गया। दूसरे दिन सुबह चोरी की जानकारी होने के बाद पीड़ित द्वारा कोतवाली में चोरी की नामजद तहरीर दी गई। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी एवं घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। नामजद आरोपी इन्द्रसेन को पुलिस टीम द्वारा रविवार को सुबह उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उन्होंने अपने ससुराल पूरे अमिर पाण्डेय का पुरवा कोंछा के घर मे घुसकर बक्सा का ताला तोड़कर सोने व चांदी व आर्टिफिशियल गहनों को चोरी कर लिया था। सारा सामान एक बैग मे रखा तथा तालाब/गड्ढे मे छुपा दिया था जिसे मौका पाकर बाद में बेच देता। आरोपी की निशादेही पर दुगौली गांव के समीप स्थित तालाब के बगल घूर के पास से चोरी किये हुए गहनां को बरामद किया गया। आरोपी अपनी ससुराल पहले से आता जाता रहा है। उसने इस बात का पता लगा लिया था कि घर का कीमती सामान कहां खा हुआ है। जिसके चलते रात में अपनी ससुराल पहुंचकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।