Monday, May 12, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यावरिष्ठ जनसेवा समिति ने अपने सदस्यों को किया सम्मानित

वरिष्ठ जनसेवा समिति ने अपने सदस्यों को किया सम्मानित

बीकापुर, अयोध्या। वरिष्ठ जन सेवा समिति अयोध्या ने अपने 12 सदस्यों को जन्मदिन पर माला पहनाकर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित कृपा निधान तिवारी, सेवानिवृत इंस्पेक्टर चंद्रशेखर पांडे, दुर्गा प्रसाद तिवारी आफत, डॉ एके सिंह, प्रदीप पाठक, शामिल रहे।

कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान बीडीओ हनुमान प्रसाद मिश्र ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक व परशुराम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कृपा निधान तिवारी ने वरिष्ठ नागरिकों के वेलफेयर के लिए समिति  द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सराहना किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ डाक्टर एके सिंह न्यूरोसर्जन ने वरिष्ठ नागरिकों को स्वस्थ रहने और खुशहाल जीवन जीने के लिए अनेक घरेलू टिप्स दिए। चरक संहिता का उदाहरण देते हुए उन्होंने आंवला हरी साग सब्जियां गाजर खीरा चुकंदर आदि का सेवन करने के साथ स्वास्थ्यवर्धक भोजन लेते हुए चिंता मुक्त रहने व योग करने की सलाह दिया।  वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष राम नरेश भारती, समिति के संरक्षक इंस्पेक्टर बाबूराम पांडे ने समिति द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष ने पुलिस कल्याण  बोर्ड के गठन और चिकित्सा प्रतिपूर्ति में आने वाली गतिरोध के सेवानिवृत इंस्पेक्टर चंद्रशेखर पांडे के प्रस्ताव पर जल्द ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर वार्ता कर समस्या का हल करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में समिति के नरेंद्र कुमार ओझा ओमप्रकाश भारती हनुमान प्रसाद मिश्र राम धीरज पांडे उमाशंकर तिवारी लखणधर त्रिपाठी राम प्रकाश यादव प्रदीप पाठक मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments