◆ महापौरगिरीशपतितिवारीनेचित्र पर किया माल्यार्पण, स्वतंत्रतासंग्रामसेनानियोंकेवंशजोंकाहुआसम्मान
अयोध्या। सैन्य शहीद स्मारक सेवा ट्रस्ट, अयोध्या के तत्वावधान में अमर जवान मंगल पांडे चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप व 1857 की क्रांति के प्रथम बिगुल फूंकने वाले अमर सेनानी मंगल पांडे को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र प्रताप सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या के महापौर गिरीशपति तिवारी ने चित्र पर माल्यार्पण कर वीरों को नमन किया। तिरंगा लेकर उपस्थित लोगों ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उपमहापौर राजेश कुमार गौण, राजा देबी बक्श सिंह सेवा समिति के संस्थापक माधव राज सिंह, क्रांतिकारी राजा जय लाल सिंह के वंशज अभय सिंह व राजेश कुमार सिंह ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम में कैप्टन राकेश कुमार सिंह, मधु सिंह, सैय्यद शाह आलम समेत कई विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संचालन ओम प्रकाश सिंह नाहर ने किया। महापौर गिरीशपति तिवारी ने कहा कि आजादी हमें बलिदानियों की बदौलत मिली है, लेकिन अब इस आजादी पर आतंकवाद के रूप में खतरा मंडरा रहा है। देश की सीमाओं पर तैनात जवानों के जज्बे को सलाम करते हुए उन्होंने उनके हर कदम पर विजय की कामना की। इस अवसर पर भागीरथ पचेरी वाला, विनोद कुमार शर्मा, ना. सूबेदार दलजीत सिंह, हवलदार सोमदत्त सिंह, पवन मौर्य, सचिन सरीन, परमजीत कौर, प्रीति श्रीवास्तव, सुनीता यादव, मयंक साहनी समेत दर्जनों लोगों ने तिरंगा हाथ में लेकर भारतीय सेना के समर्थन में नारे लगाए।