Monday, May 12, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगर"एक राष्ट्र, एक चुनाव" की अवधारणा के समर्थन में मानव श्रृंखला और...

“एक राष्ट्र, एक चुनाव” की अवधारणा के समर्थन में मानव श्रृंखला और गोष्ठी का आयोजन


अंबेडकर नगर। एक राष्ट्र, एक चुनाव की अवधारणा के समर्थन में भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी के मार्गदर्शन एवं पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा के समन्वय में चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को टांडा विधानसभा क्षेत्र के राम लाल रघुनाथ वर्मा आदर्श इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मानव श्रृंखला, गोष्ठी एवं सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी संयोजन जिम्मेदारी विधानसभा सम्मेलन संयोजक जवाहर मौर्य ने निभाई।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर और रैली निकालकर आमजन को “एक राष्ट्र, एक चुनाव” के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं जिला समन्वयक कपिल देव वर्मा रहे, जिन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराए जाने से समय, संसाधन और खर्च की बचत होगी। उन्होंने कहा कि बार-बार लगने वाली आचार संहिता से विकास परियोजनाएं प्रभावित होती हैं, जबकि एक साथ चुनाव होने से प्रशासनिक अमले, सुरक्षा बलों और शिक्षकों को बार-बार चुनावी ड्यूटी से राहत मिलेगी।

वर्मा ने कहा कि इससे मतदाताओं में जागरूकता बढ़ेगी, मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी और लोकतंत्र और भी मजबूत होगा। उन्होंने इसे देश के विकास की दिशा में एक सशक्त कदम बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक महेंद्र वर्मा ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य शंभू नाथ मौर्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आकाश वर्मा, मंडल अध्यक्ष स्वदेश गौतम, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामधनी वर्मा, सुरेंद्र पांडेय, सतीश शर्मा, राहुल वर्मा, मानस चतुर्वेदी, सुनील वर्मा, पप्पू पांडेय, विपिन मौर्य, तिलक राम वर्मा, विनय मौर्य, भोला दुबे, दिनेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments