जलालपुर अंबेडकर नगर। जलालपुर बाजार में एक महिला का पर्स गिरने के बाद, उसे लौटाकर एक स्थानीय व्यापारी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। घटना बीते आठ मई की है, जब एक महिला अपने परिवार के साथ बाजार में खरीदारी करने आई थीं। इस दौरान उनका पर्स गिर गया, जिसमें लगभग 1600 रुपये नकद व लाखों रुपये मूल्य का सामान था। काफी खोजबीन के बाद भी पर्स नहीं मिल सका।
उसी दिन स्थानीय व्यापारी राजकुमार सोनी को अपनी दुकान के सामने एक पर्स मिला। उन्होंने स्वयं मालिक को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंततः रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से पर्स की जानकारी साझा की और अपील की कि सही विवरण देने पर पर्स वापस किया जाएगा।
इस पोस्ट के माध्यम से महिला तक जानकारी पहुंची और वह अपने परिवार के साथ राजकुमार सोनी की दुकान पर पहुंची। पुष्टि के बाद पर्स उन्हें वापस सौंप दिया गया। महिला ने व्यापारी की ईमानदारी की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
राजकुमार सोनी की इस सत्यनिष्ठा पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल, जिला महामंत्री आदित्य गोयल, जिला उपाध्यक्ष देवेश मिश्र, नगर महामंत्री विकास निषाद और व्यापारी मोहम्मद आरिफ ने रविवार दोपहर उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया।
यह घटना समाज में ईमानदारी और मानवीयता की एक प्रेरणादायक मिसाल बन गई है, जिससे आम जनमानस में व्यापारियों के प्रति विश्वास और भी मजबूत हुआ है।