जलालपुर, अंबेडकर नगर। जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता की मां के अनुसार, आठ मई की शाम लगभग साढ़े चार बजे उनकी पुत्री अपनी एक सहेली के साथ पढ़ाई के लिए किताब लेने निकली थी। लौटते समय जब दोनों किशोरियां एक घर के सामने पहुंचीं, तो विपक्षियों ने बुरी नीयत से उनकी पुत्री का दुपट्टा खींच लिया। विरोध करने पर आरोपी ने किशोरी का हाथ पकड़कर जबरन अपने घर में खींच लिया और बेड पर पटक दिया।
शोर मचाने पर आरोपियों ने किशोरी को लात-घूंसों से पीटा और गालियां दीं। बीच-बचाव करने आई दूसरी लड़की को भी मारा गया, जिससे उसके दाहिने हाथ के अंगूठे में गंभीर चोट आई। पीड़िता का कपड़ा भी फाड़ दिया गया।
हल्ला गुहार सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता की मां ने आरोपियों सतवंत, सिधारी, अतुल, अंशिका और मंजू के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई।
इस संबंध में जैतपुर थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।