Sunday, May 11, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरपकड़ी भोजपुर में 35 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या, पुरानी रंजिश को...

पकड़ी भोजपुर में 35 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या, पुरानी रंजिश को बताया जा रहा कारण


◆ हत्या के बाद गांव में फैली सनसनी, पुलिस की तीन टीमें तलाश में जुटीं


अम्बेडकर नगर। कोतवाली टांडा क्षेत्र के ग्राम पकड़ी भोजपुर में पूर्व में हुई मामूली झगड़े को लेकर दबंगों ने एक 35 वर्षीय युवक की बेदर्दी से हत्या कर दी। मृतक संजय यादव उर्फ तेजा पुत्र श्रीनाथ यादव की हाथ-पैर तोड़ने के बाद धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और पकड़ी भोजपुर गांव एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार की शाम संजय यादव अपनी पत्नी निशा यादव और बच्चों के साथ चचेरी बहन की शादी में शामिल होने कृष्ण मैरिज लॉन, बरियावन गया था। रात लगभग साढ़े बारह बजे उसने जयमाल कार्यक्रम के दौरान पत्नी और बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई, इसके कुछ देर बाद किसी के फोन पर वह बाहर चला गया।

रात करीब ढाई बजे गांव के प्रधान द्वारा निशा यादव को सूचना दी गई कि संजय यादव घायल अवस्था में टांडा-बरियावन मार्ग के किनारे नहर के पास पड़ा मिला है और उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा है। निशा यादव मेडिकल कॉलेज पहुंची, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। खून की अत्यधिक कमी के चलते शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे संजय की मौत हो गई।

पत्नी निशा यादव ने आरोप लगाया है कि उसके पति की हत्या गांव के ही अनुराग यादव उर्फ राज यादव, अभिषेक यादव (निवासी मखदूम सराय, थाना अलीगंज), अंश यादव उर्फ डब्बू (निवासी खपुरा, कोतवाली अकबरपुर), राकेश यादव (निवासी पकड़ी भोजपुर), सजीवन यादव और नंदन सहित अन्य अज्ञात साथियों ने मिलकर की है।

बताया जा रहा है कि छः मई को गांव में आयोजित एक शादी समारोह में संजय यादव का राज यादव और उसके पिता सजीवन यादव से विवाद हुआ था।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी टांडा शुभम कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं, जिनमें टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी, निरीक्षक अपराध अनिरुद्ध प्रताप सिंह और एसओजी की दो टीमें शामिल हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि मुख्य आरोपी राज यादव आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसके विरुद्ध टांडा व सम्मनपुर थाने में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई विशेष सफलता नहीं मिल सकी थी।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments