Saturday, May 10, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यासरैठा में आसमान में मंडराता ड्रोन देख दहशत, बाद में निकला सरकारी...

सरैठा में आसमान में मंडराता ड्रोन देख दहशत, बाद में निकला सरकारी सर्वेक्षण का हिस्सा


अयोध्या। पटरंगा थाना क्षेत्र के सरैठा गांव में शनिवार सुबह एक ड्रोन को आसमान में मंडराते देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए लोग ड्रोन को लेकर आशंकित हो उठे। कई ग्रामीणों ने ड्रोन की तस्वीरें खींचकर रुदौली पुलिस मीडिया ग्रुप में साझा कीं, जिससे प्रशासन में हलचल मच गई।

सूचना मिलते ही पटरंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ड्रोन की जांच शुरू की गई। जांच में स्पष्ट हुआ कि यह ड्रोन किसी संदिग्ध गतिविधि के लिए नहीं, बल्कि तहसील प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे घरौनी सर्वे के लिए उड़ाया गया था। ड्रोन को पटरंगा थाना क्षेत्र के कुतुरजुमापुर गांव से उड़ाया गया था।

सीओ आशीष निगम ने बताया कि यह सरकारी ड्रोन था और जनता को घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जा रहा है और खुफिया एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments