◆ पुरानी रंजिश बनी खूनी संघर्ष का कारण, एक आरोपी हिरासत में
अयोध्या। रूदौली में भेलसर हाइवे के पास डेयरी संचालक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। बचाव में आए छोटे भाई को भी हमलावरों ने घायल कर दिया है। क्षेत्र के नईपुरा निवासी राघवेंद्र यादव अपने छोटे भाई अरविन्द यादव के साथ डेयरी चलाते है।
घटना शुक्रवार की देर रात 11.30 बजे की है जब दोनों भाई डेयरी से वापस लौट रहे थे। मखवापुर के पास कार सवार बदमाशों ने उनकी मोटर साइकिल रोक ली। तथा राघवेंद्र पर ताबडतोड़ चाकू से प्रहार करने लगे। बचाव में आए भाई अरविंद को पर भी बदमाशों ने चाकू से हमला किया। चीख पुकार सुनने पर ग्रामीण एकत्र हुए। तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। दोनों को घायला वस्था में जिला अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान राघवेंद्र की मौत हो गई तथा अरविंद का इलाज चल रहा है।
एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि मृतक के भाई द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके आधार पर गांव के ही राम उजागिर यादव को हिरासत में लेकर पूंछताछं की जा है। हत्या में प्रयुक्त गाड़ी को भी पुलिस ने कब्जे में लिया। पुलिस की 4 टीमें मामले की जाँच कर रही है।