अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने शुक्रवार को महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, सदरपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बाल रोग विभाग, महिला रोग विभाग, आपातकालीन वार्ड (एमरजेंसी), ओपीडी काउंटर, दवा वितरण केंद्र तथा अकादमिक ब्लॉक सहित विभिन्न विभागों का जायज़ा लिया। जिलाधिकारी ने ओपीडी में तैनात चिकित्सकों से मरीजों की संख्या तथा चिकित्सा प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। दवा काउंटर पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि सभी आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। वार्डों में भर्ती मरीजों से संवाद कर जिलाधिकारी ने चिकित्सीय सुविधाओं, दवा एवं जांच की उपलब्धता, भोजन व नाश्ता व्यवस्था आदि की जानकारी ली। मरीजों ने बताया कि अस्पताल में उन्हें बेहतर उपचार व सुविधाएं मिल रही हैं। जिलाधिकारी ने भोजन की गुणवत्ता व मेन्यू के अनुपालन की भी समीक्षा की, जिस पर प्राचार्य डॉ. आभास कुमार सिंह ने बताया कि निर्धारित मीनू के अनुसार सभी वार्डों में समय से भोजन दिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए पूरे परिसर में नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अकादमिक ब्लॉक का भी दौरा किया, जहाँ उन्होंने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर आवास, भोजन, खेल व मनोरंजन जैसी सुविधाओं की फीडबैक ली। उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी रुचि लेने की सलाह दी और कॉलेज प्रशासन को खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने शवगृह (मॉर्च्युरी) का भी निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारियां लीं और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आभास कुमार सिंह, उप प्राचार्य डॉ. उमेश सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक व अधिकारीगण उपस्थित रहे।