अयोध्या। सरदार भगत सिंह वार्ड स्थित बुचनिगंज मोहल्ले और कौशलपूरी फेस-2 में जलभराव व गंदे पानी की गंभीर समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व सांसद प्रतिनिधि/नगर निगम महासचिव हामिद जाफर मीसम ने नगर आयुक्त से मुलाकात की।
नेताओं ने बताया कि बुचनिगंज में पानी की निकासी नहीं है, जिससे मोहल्ले में जलभराव आम जनजीवन को प्रभावित कर रहा है। कौशलपूरी फेस-2 की स्थिति भी दयनीय है, जहां गंदा पानी भर रहा है। नगर आयुक्त को सड़क और नाली निर्माण की मांग से अवगत कराया गया। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन द्वारा पहले भी इस मुद्दे को उठाया जा चुका है। नगर आयुक्त ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
इस दौरान पार्षद विशाल पाल, राम भवन यादव, शंकरजीत यादव, तौसीफ खान सरकार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।