अंबेडकर नगर। भारत सरकार के निर्देश पर जिले में किसी भी आपात स्थिति—विशेषकर हवाई हमले या प्राकृतिक आपदा—से प्रभावी ढंग से निपटने के उद्देश्य से ब्लैक आउट और मॉकड्रिल की तैयारी को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने की, वहीं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार भी बैठक में प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
बैठक में चर्चा की गई कि किसी भी आपात स्थिति में जिले के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, आवासीय क्षेत्रों, सड़कों तथा नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इसके तहत बिजली आपूर्ति बंद कर ब्लैक आउट के अभ्यास की योजना बनाई गई। अधिकारियों ने बताया कि इस ब्लैक आउट के दौरान नागरिकों की भागीदारी और सतर्कता अत्यंत आवश्यक होगी।
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने जनता से 8 मई को शाम 8 बजे से साढ़े आठ बजे तक बिजली बंद कर ब्लैक आउट अभ्यास में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि यह अभ्यास लोगों को संभावित आपदा की स्थिति में तैयार रखने का महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने मॉकड्रिल के दौरान अनुशासन बनाए रखने और निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने की भी अपील की।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के साथ एडिशनल एसपी विशाल पांडे, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रंजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधि, व्यापारी बंधु सहित कई विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।