मिल्कीपुर, अयोध्या। बीते 24 अप्रैल को उपजिलाधिकारी न्यायिक मिल्कीपुर की कार्यशैली से क्षुब्ध अधिवक्ता अमित कुमार मिश्र ने एक शिक़ायत पत्र बार एसोसिएशन मिल्कीपुर को दिया था। शिकायत पत्र पर बार एसोसिएशन मिल्कीपुर ने जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। मिल्कीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश पाण्डेय ने बताया कि अधिवक्ता अमित कुमार मिश्र की शिकायत पर नामित अधिवक्ता सदस्यों की जांच में शिकायत सही पाई गई हैं।
मंगलवार दोपहर को अधिवक्ता सभागार में बार एसोसिएशन मिल्कीपुर की एक आपात बैठक की गई जिसमें सर्वसम्मत से उपजिलाधिकारी न्यायिक के अभद्र व्यवहार व अमित कुमार मिश्र अधिवक्ता की शिकायत की जांच रिपोर्ट के संबंध में वार्ता हुई तथा संबंधित बार बेंच के संबंध में अभद्र टिप्पणी को लेकर निर्णय लिया गया कि मिल्कीपुर उपजिलाधिकारी न्यायिक के स्थानांतरण तक न्यायिक के न्यायालय का बहिष्कार का निर्णय लिया हैं।
बैठक की अध्यक्षता बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अध्यक्ष रमेश पांडेय ने की, बैठक में उपाध्यक्ष विश्वनाथ मिश्र, मंत्री सूर्य नारायण द्विवेदी, कोषाध्यक्ष राम सवारे, दयानंद पाण्डेय, अमरजीत सिंह, लल्लू तिवारी, हरिसरन तिवारी, ब्रजेश कुमार मिश्र, अरुण श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।