अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की साकेत महाविद्यालय इकाई ने छात्रसंघ चुनाव बहाल करने और महाविद्यालय में व्याप्त विभिन्न अनियमितताओं के निवारण की मांग को लेकर प्राचार्य प्रो. दानपति तिवारी को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर विभाग संयोजक शशांक विद्यार्थी ने कहा कि साकेत महाविद्यालय से निकले छात्रसंघ के पूर्व प्रतिनिधि आज समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। वर्षों से छात्रसंघ चुनाव न होने के कारण छात्रों में निराशा है, जिसे दूर करने के लिए तत्काल चुनाव कराए जाने चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि छात्रसंघ बहाल नहीं हुआ तो परिषद को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
महानगर मंत्री मानवेंद्र प्रताप सिंह ने परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं के वाहनों की सुरक्षा के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था की मांग की। इकाई अध्यक्ष अनुराग शुक्ला ने परीक्षा कक्ष की साफ-सफाई और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी की ओर ध्यान दिलाते हुए प्रशासन से शीघ्र समाधान की अपील की।
महानगर सहमंत्री आदर्श चतुर्वेदी ने कहा कि यदि समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया गया तो परिषद आंदोलन के लिए विवश होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रांत संयोजक शिवम मिश्र, प्रियांशु, देव प्रकाश, उत्कर्ष पांडेय, अभिषेक पांडेय, यश पाठक, हर्षित, फैज खान, अंकित भारतीय सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।