अयोध्या। सुभाष नगर स्थित तालाब को अब नया जीवन मिलने जा रहा है। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने तालाब का स्थलीय निरीक्षण कर इसके सौंदर्यीकरण और संरक्षण की दिशा में अहम कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि तालाब के पास कूड़े का अंबार जमा है, जिससे न केवल पर्यावरण बल्कि तालाब की मूल छवि भी प्रभावित हो रही है।
मण्डलायुक्त ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी को तालाब की पैमाइश कराने और अतिक्रमण पाए जाने पर विधिक प्रक्रिया के तहत उसे तुरंत हटवाने के निर्देश दिए। साथ ही नगर आयुक्त को तालाब की सफाई, सौंदर्यीकरण और वृक्षारोपण के लिए विस्तृत प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने को कहा है।
जल्द ही यह तालाब न सिर्फ अतिक्रमण मुक्त होगा, बल्कि हरियाली और स्वच्छता के साथ एक सुंदर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।