Monday, May 5, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरब्लॉक प्रमुख देविका वर्मा ने भीषण गर्मी में 19 स्थानों पर वाटर...

ब्लॉक प्रमुख देविका वर्मा ने भीषण गर्मी में 19 स्थानों पर वाटर कूलर व आरओ लगवाकर किया सराहनीय कार्य

अम्बेडकर नगर। झुलसती गर्मी और 42 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच अकबरपुर ब्लॉक प्रमुख देविका वर्मा ने आमजन को राहत देने के लिए उल्लेखनीय पहल की है। उन्होंने अकबरपुर ब्लॉक परिसर से लेकर कई ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अब तक 19 स्थानों पर वाटर कूलर युक्त आरओ सिस्टम स्थापित करवाए हैं, जिससे राहगीरों, दुकानदारों व स्थानीय निवासियों को ठंडा व शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है।


जनता ने जताया आभार


गर्मी के इस दौर में शीतल पेयजल की सुविधा आमजन के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं। जनता जनार्दन ने इस जनकल्याणकारी कार्य के लिए ब्लॉक प्रमुख देविका वर्मा का आभार व्यक्त किया है। कई क्षेत्र पंचायतों में लगे आरओ वाटर कूलर से लोग लाभान्वित हो रहे हैं।


प्रमुख ने खुद किया निरीक्षण


ब्लॉक प्रमुख देविका वर्मा ने बताया कि यह कदम विशेषकर उन क्षेत्रों को ध्यान में रखकर उठाया गया है, जहां पानी की गुणवत्ता खराब है या दूषित जल की समस्या है। उन्होंने कहा कि “आरओ एक प्रभावशाली जल शोधन तकनीक है, जो पानी से अशुद्धियाँ, हानिकारक तत्व व जीवाणु हटाकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराता है।”


इन क्षेत्रों में लगाए गए वाटर कूलर


ब्लॉक परिसर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों जैसे बनगांव दिहवा, कुर्की बाजार, ताराखुर्द, पलई में भी वाटर कूलर, आरओ संयंत्र लगाए गए हैं। इन स्थानों पर राहगीरों को अब गर्मी में ठंडा और सुरक्षित पानी आसानी से मिल पा रहा है।


पेयजल को लेकर है सजगता


देविका वर्मा ने कहा कि भविष्य में और भी अधिक स्थानों पर यह सुविधा पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा ताकि पेयजल संकट से कोई भी नागरिक प्रभावित न हो। यह पहल ना केवल राहतकारी है, बल्कि जनसेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण भी है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments